कन्या उत्थान योजना इंटर पास 2018 बालिका
कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना वर्ष 2018 के अंतर्गत वंचित छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन राशि भुगतान के संबंध में।
शिक्षा विभाग के पत्रांक 221 दिनांक 27.04.2023 एवं दिनांक 26.04.2023 को प्रकाशित प्रेस विज्ञप्ति के आलोक में अंकित करना है कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अविवाहित वंचित छात्राओं को उक्त योजना की राशि का भुगतान की कार्रवाई नहीं हुई है, वैसे वंचित छात्राओं को भुगतान करने का निर्णय लिया गया है।
उक्त के संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया है कि पैसे पात्र अविवाहित लाभुक जिन्होंने वर्ष 2018 इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण किये है, परन्तु मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका ( इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना के लाभ से वंचित रह गये है, वे अपना पंजियन संख्या नाम, रोल कोड, रोल नम्बर प्राप्तांक, माता का नाम, पिता का नाम, बैंक खाता, बैंक शाखा का नाम, IFSC कोड, आधार संख्या मोबाईल नम्बर एवं अविवाहित होने का स्वघोषित प्रमाण पत्र के साथ आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना के कार्यालय में दिनांक 31.05. 2023 तक जमा करेंगे।
उक्त के आलोक में आप सभी से अनुरोध है कि आपके विद्यालय में वैसे वंचित छात्रा जिन्हें उक्त योजना की राशि का भुगतान की कार्रवाई नहीं हुई है, इस आशय की सूचना उन्हें देंगे साथ ही प्रेस विज्ञप्ति के आलोक में प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि वंचित लाभुकों को भुगतान की कार्रवाई की जा सके।
Comments
Post a Comment