बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने न स्नातक सत्र 2020-23 के द्वितीय स वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी श कर दिया है

 - स्नातक द्वितीय वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम जारी, बने छह ग्रु


15 से 20 तक आनर्स, 22 से 30 तक सब्सिडियरी की परीक्षा

 बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने न स्नातक सत्र 2020-23 के द्वितीय स वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी श कर दिया है। 15 से 30 मई तक दो न्त पालियों में परीक्षा होगी। इसके लिए मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीतामढ़ी, बेतिया व मोतिहारी में कुल 46 परीक्षा ग केंद्र बनाए गए हैं। 15 से 20 मई तक या आनर्स के विषयों और 22 से 30 मई तक सब्सिडयरी व जनरल पेपर की र परीक्षा होगी। विषयों को छह ग्रुप में बांटा गया है। पहली पाली सुबह नौ 1 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक से शाम चार बजे तक चलेगी।

परीक्षा नियंत्रक डा. टीके ड़े ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी ई पूरी कर ली गई है। 10 मई के बाद कालेजों को एडमिट कार्ड आनलाइन माध्यम से भेजा जाएगा। कालेज इसे | प्रिंट कर हस्ताक्षर व मुहर के बाद विद्यार्थियों को हस्तगत कराएगा उन्होंने कहा कि कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा के संचालन | को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस परीक्षा


5 जिलों के कुल 46 केंद्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन


विषय


ए राजनीतिविज्ञान, संस्कृत, संगीत,


अर्थशास्त्र, उर्दू बी रसायनशास्त्र, कामर्स, पीके एंड जे


सी इतिहास, इलेक्ट्रानिक्स, भोजपुरी, बांग्ला, एलएसडब्ल्यू, दर्शनशास्त्र


डी भूगोल, पर्सियन, भौतिकी, गृहविज्ञान हिंदी, जूलाजी, गणित, अंग्रेजी, मैथिली है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की


एफ समाजशास्त्र, एआइएच एंड सी, बानी, मनोविज्ञान


में 1.15 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। इनमें कोर्ट के आदेश पर प्रथम वर्ष की विशेष परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को भी शामिल किया जा रहा है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

BRABU MUZAAFARPUR SESSION 2019-2022 PART 3 RESULTS UPDATE -सेशन 2019- 22 पार्ट थर्ड रिजल्ट महत्वपूर्ण सूचना

कन्या उत्थान योजना इंटर पास 2018 बालिका